बहराइच। चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक व मुरादाबाद से उम्मीदवार मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी ने नानपारा के गांधी पार्क मैदान में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्रीबाई फुले के लिए वोट मांगा। कड़ी धूप में इमरान को सुनने के लिए लोगों का जनसैलाब उमर पड़ा। प्रतापगढ़ी ने शायराना अंदाज में जनसभा की शुरुआत की साथ ही भाजपा पर जमकर हमला बोला। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तानाशाह हैं।
पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठा व्यक्ति दस लाख का सूट पहनकर कहता है कि मैं चौकीदार हूं। प्रधानमंत्री अंबानी और अडानी की चौखट के चौकीदार होकर रह गये हैं। कहा कि मैंने पिछले 5 सालों की हुकूमत को बहुत करीब से देखा है। इमरान ने कहा कि उन्होंने अपनी आंखों से जंतर मंतर पर रोती हुई नजीब की मां को देखा है। गोरखपुर में ऑक्सीजन की कमी से मारे गए 72 से ज्यादा बच्चों को देखा है। उन बच्चों की मां को सिसकते देखा है। उन्होंने कहा कि मैं देश के साथ खड़ा हूं इसलिए मै कांग्रेस के साथ खड़ा हूं। कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन करते हुए इमरान ने भाजपा और गठबंधन को नसीहत भी दे डाली। जनसभा को कांग्रेस प्रत्याशी सांसद सावित्री बाई फुले ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालक नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शफीक कुरेशी ने किया। इस मौके पर अकबर अली पप्पू, हकीकत अली, मोहीद राजू ,अरुणेंद्र प्रताप सिंह, शुऐब अहमद, अब्दुल मुशीर सेठ, सलमान, मोहम्मद राशिद सहित भारी संख्या में लोग शामिल हुए।