बहराइच। उत्तरप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के इंटेंसिव विकासखंड मिहींपुरवा में गठित सहारा संकुल समिति मंझाव की स्वयं सहायता समूह के सदस्यों द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अमृतपुर पुरैना में किया गया।
ब्लॉक एंकर पर्सन नंदकिशोर साह ने बताया कि चुनाव भारतीय लोकतंत्र के लिए एक महापर्व है। संविधान बनाते समय व्यस्क मताधिकार प्रजातंत्र के लिए एक क्रांतिकारी कदम रहा। भारत की अधिकतर मतदाता निरक्षर और अशिक्षित होते हुए भी नासमझ नहीं है। उनमें अनुभव सिद्ध परिपक्वता है। इस बार महिलाओं की मतदान प्रतिशत बढ़ेंगे। मंजू देवी ने कहा कि मतदान 18 वर्ष उम्र के सभी भारतीयों का संवैधानिक अधिकार है। उन्होंने सभी मतदाताओं को बिना किसी भय और दबाव के मतदान करने की बात कही। प्रमोद कुमार ने कहा कि मतदाता को लोकतंत्र की रक्षा क्षेत्र के विकास और संविधान-प्रदत्त अधिकारों के लिए मतदान के दिन मतदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विमला देवी, वनदेवी शुक्ला,रमावती देवी, विनीता, दुर्वावती, गंगाजली, उर्मिला आदि का सराहनीय योगदान रहा। उपस्थित महिलाओं को निष्पक्ष मतदान के लिए शपथ दिलाई गई।