बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा के सुजौली में स्वास्थ्य गांव मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से टीकाकरण, साफ सफाई एवं सही पोषण की जानकारी दी गई। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्र की तरफ से महिलाओं की गोद भराई भी की गई।
ब्लॉक एंकर पर्सन नन्दकिशोर साह ने बताया कि बच्चे के सम्पूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास के लिए मां का दूध (स्तनपान) बहुत ही जरूरी होता है, इसलिए छ्ह माह तक बच्चे की मुस्कान बनाए रखने के लिए मां का दूध पिलाना चाहिए। उन्होंने बताया कि स्तनपान महिला को स्तन कैंसर से भी बचाता है। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल में मां को स्तनपान की पोजीशन, बच्चे का स्तन से जुड़ाव, दूध निकालने की विधि को समझाने में नर्स द्वारा पूरा सहयोग किया जाता है ताकि कोई भी बच्चा इस्ससे वंचित न रह जाये। इस मौके पर बैंक सखी ममता, समूह सखी, सुनीता, पार्वती,मीना गुडिया, रिकु, वन्दना, सोनवशी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं। इस आयोजन में संदीप कुमार सिंह का सराहनीय योगदान रहा।