बहराइच। लोकसभा चुनाव के क्रम में यूपी में तीसरे चरण का मतदान आगामी 6 मई को होना है लिहाजा जिले की सभी थानों की पुलिस पूरी तरह अलर्ट दिखाई दे रही है। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से निपटे इसका पूरा ख्याल रखते हुए जगह-जगह रूट मार्च किये जा रहे हैं। आमजन से अपील की जा रही है कि वो चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने में मदद करें साथ ही 6 मई को देश के जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाते हुए मतदान अवश्य करें।
शुक्रवार को तहसील मोतीपुर अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में मोतीपुर थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार गौड़ के कुशल नेतृत्व में रूट मार्च निकाला गया। थाना अध्यक्ष की अगुवाई में रूट मार्च मोतीपुर थाना से शुरु होकर पश्चिमी बस अड्डा, जरही रोड, छोटी बाजार, बड़ी बाजार, मेन चौराहा, रेलवे रोड व पूर्वी बस अड्डा का भ्रमण करते हुए अपने गंतव्य पर समाप्त हुआ। सैंकड़ों पुलिस फ़ोर्स के साथ रूट मार्च करते हुए थाना अध्यक्ष ने आमजन से चुनाव के दौरान आराजक तत्वों से बचने, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। इस रूट मार्च के बाद हेमंत गौड़ की पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के लौकाही, मटेही, चौधरीगांव, बलईगांव में पैदल मार्च कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। गौरतलब है कि चुनाव को सकुशल निपटाने व अराजक तत्वों पर लगाम के लिए लौकाही व मेढकिहा गांव में अन्तर्राष्ट्रीय चेकिंग स्थल तथा दो अन्तर्जनपदीय चेकिंग स्थल जालिमनगर व रायबोझा में बनाये गये हैं।