बहराइच। बहराइच के चौपाल सागर परिसर में मंगलवार को पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा प्रत्याशी अक्षयबर लाल गौंड के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। मोदी ने बहराइच की जनता के दिल में उतरने के लिए अपने भाषण की शुरुआत अवधी अंदाज में किया।
मोदी ने इस दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूरा देश चाहता है कि भारत महाशक्ति बने, विपक्ष जमानत बचाने के लिए लड़ रहा है। पीएम मोदी ने महागठबंधन और कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि हमारे आस पास आतंक की नर्सरी चल रही है जिसे सिर्फ मजबूत सरकार उखाड़ फेंक सकती है। मोदी ने जनसभा को 30 मिनट तक सम्बोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि सबको सुरक्षा,सबको सम्मान दिलाना हमारा उद्देश्य है। पीएम ने कहा कि गठबंधन की एक्सपाइरी डेट 23 मई पक्की है।
नतीजों के बाद गठबंधन वाले एक दूसरे के कपड़े फाड़ेंगे। प्रधानमंत्री भरोसा दिलाया कि आने वाली सरकार किसान सम्मान योजना में 5 एकड़ का नियम हटा दिया जाएगा जिससे देश के सभी किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा। मोदी की जनसभा से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मंत्री रमापति शास्त्री, अनुपमा जायसवाल, विधायक पलटू राम ने भी संबोधित किया। इस दौरान मंडल के चारो प्रत्याशी बृज भूषण शरण सिंह, कीर्तिवर्धन सिंह, दद्दन मिश्र, अक्षयवर लाल गोंड एवं विधायक सुभाष त्रिपाठी, प्रतीक भूषण तथा पदमसेन चौधरी मंच पर मौजूद रहे।