बहराइच। देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के कटहा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। वहीं, युवक के परिजनों ने उसकी पत्नी पर जहर देने का आरोप लगाते हुए देहात कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के मुताबिक बौंडी थाना क्षेत्र के गोलागंज गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद पुत्र ननकऊ ने देहात कोतवाली थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि उसके चचेरे भाई पंकज पुत्र चेतराम(23) का विवाह देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के कटहा गांव निवासी केशवराम की बेटी ननकई से हुआ था। आरोप है मृतक का उसकी पत्नी से आए दिन विवाद होता रहता था। सोमवार रात बौंडी थाना क्षेत्र निवासी एक युवक पंकज के घर गया जिसके साथ मिलकर पंकज की पत्नी ने अपने पति को जहर दे दिया। पंकज की हालत जब बिगड़ने लगी तो परिजनों को सूचना मिली। सूचना पाकर परिजन पंकज को लेकर जिला अस्पताल गए जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पीड़ित ने बताया कि जब वह बौंडी थाने पर सूचना देने को गया तो पुलिस ने देहात कोतवाली का मामला बताकर उसे वहां से वापस भेज दिया। इसके बाद पीड़ित ने बुधवार दोपहर देहात कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक देहात कोतवाली अशोक सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही होगी।