बहराइच। बुधवार को उत्तरप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के इंटेंस विकासखंड मिहींपुरवा में एनआरएलएम की प्रगति की समीक्षा सुरेंद्र कुमार, उपायुक्त स्वता रोजगार द्वारा की गई। इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2018-19 के प्रगति की समीक्षा की और चालू वित्तीय वर्ष के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने स्थलीय कार्यों का निरीक्षण भी किया।
ब्लॉक एंकर पर्सन, नंद किशोर शाह ने बताया कि समूह से जुड़कर महिलाएं जीविकोपार्जन कर रही हैं। महिलाएं कृषि सखी, पशु सखी, बैंक सखी के रूप में अपनी अहम भूमिका निभा रही हैं। इसके अलावा सीआरपी और सीनियर सीआरपी के रूप में दूसरे जनपदों में जाकर महिलाएं समूह गठन एवं उनके स्व प्रबंधित संस्था के रूप में विकसित करने में सहयोग कर रही है। इस अवसर पर एडीओ आईएसबी लक्ष्मण प्रसाद गौड़, अनुराग पटेल, शिव कुमार गुप्ता, पीआरपी, मनीष चंचल, चंदन कुमार, यंग प्रोफेशनल, आशुतोष सिंह, अनुज कुमार, शैलेश कुमार, राजकुमार सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।