बहराइच। शनिवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में नये शैक्षिक सत्र हेतु नवीन साफ्टवेयर यू-डायस के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में आयोजित जिला शिक्षा परियोजना समिति की बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी ने की। इस दौरान खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गये कि यू-डायस के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी सम्बन्धित के साथ बैठक कर इसे त्रृटि रहित तरीके से लागू कराएं।
उन्होंने कहा कि यह कार्य शासन की प्राथमिकता है, इसको लागू कराने में किसी स्तर पर लापरवाही व उदासीनता न बतरी जाये। मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द ने कहा कि सभी विद्यालयों में यू-डायस बोर्ड लगवाये जायें जिसमें जनपद के प्रमुख अधिकारियों के मोबाइल नम्बरों का अंकन किया जाय। बैठक का संचालन करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसके तिवारी ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2018-19 में 30 सितम्बर 2018 की तिथि तक छात्र संख्या के आधार पर जनपद के कक्षा 1 से 12 तक के सभी प्रबन्धन के विद्यालयों (परिषदीय, माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक, राजकीय, मान्यता प्राप्त अनुदानित, मान्यता प्राप्त गैर अनुदानित, स्थानीय निकाय, केजीबीवी, केन्द्रीय, नवोदय, सैनिक, सीबीएससी एवं आईसीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालयों, समाज कल्याण विभाग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से संचालित मदरसा आदि) से डाटा कैप्चर फोर्मेट (डीसीएफ) के अनुसार समय से डाटा एन्ट्री कार्यवाही पूर्ण करायी जानी है।
यू-डायस के अन्तर्गत राज्य स्तर से जनपदों को तथा जनपद स्तर से ब्लाक को तथा ब्लाक स्तर से सभी प्रकार के विद्यालयों के यूज़र नेम एवं पासवर्ड ब्लाक सतर से उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, खण्ड शिक्षा अधिकारीगण, राजकीय वित्तविहीन विद्यालय प्रबन्धक मंच के पदाधिकारीगण तथा विभिन्न स्कूलों एवं कालेज़ों के प्रबन्धक मौजूद रहे।