बहराइच। मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 59 वीं बटालियन जी- कंपनी के बलईगांव बॉर्डर आउटपोस्ट के जवानों ने नेपाली पुलिस की सूचना पर तीन मानव तस्करों सहित तस्करी कर ले जाई जा रही दो लड़कियों की बरामदगी की है।
जानकारी के मुताबिक बलईगांव बॉर्डर आउटपोस्ट अंतर्गत ग्राम अचकवा में बने एसएसबी चेक पोस्ट पर तैनात एसएसबी जवानों ने नेपाली पुलिस से मिली सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर अभिषेक त्रिपाठी के निर्देशन में नेपाल से भारत की तरफ आ रहे 5 युवक-युवतियों को रोक कर तलाशी ली। इस्पेक्टर अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि नेपाली पुलिस से मिली सूचना के आधार पर भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 664/8 के पास शनिवार की दोपहर लगभग 2:30 बजे नेपाल से भारत में प्रवेश करते समय दो युवतियों की बरामदगी की गई है। इन्हें नौकरी दिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर दिल्ली ले जाया जा रहा था। इसके साथ ही 3 मानव तस्कर भी गिरफ्तार हुए हैं। तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नेपाल के डांग निवासी 40 वर्षीय महिमा कुमारी तारिकी तथा लगभग 25 वर्षीय कामी थोकरा व नेपाल के सुर्खेत निवासी लगभग 48 वर्षीय वकील बहादुर मल्ल के रूप में हुई है।
ये सभी दिल्ली से नौकरी या व्यवसाय के रूप में पहले से जुड़े हैं। पूछताछ में इन्होने मानव तस्करी की बात स्वीकार करते हुए बताया कि दोनों लड़कियों को दिल्ली के रास्ते ओमान भेजने की तैयारी थी। बरामद लड़कियों सहित तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों को नेपाली NGO साना हाथरू की सदस्य विमला देवी की उपस्थिति में नेपाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। इस दौरान नेपाल आर्म्स फोर्स के धर्मेंद्र कुमार, नेपाली पुलिस के मैनापोखर चौकी के पुलिस इंचार्ज लक्ष्मण ओली, एसएसबी बलईगांव बॉर्डर आउटपोस्ट के एएसआई नरेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अजय, हेड कांस्टेबल कमलेश, कांस्टेबल विरेंद्र, कांस्टेबल अरविंद कुमार आदि उपस्थित रहे।