बहराइच। मुख्यमंत्री समग्र ग्राम विकास योजना, सांसद आदर्श ग्राम योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन तथा मिशन अन्त्योदय योजना की समीक्षा बैठक सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता करती हुईं जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सम्पर्क मार्ग, वैकल्पिक मार्ग प्रकाश व्यवस्था, आवासहीनों को आवास, सीसी रोड केसी ड्रेन निर्माण, दुग्ध समितियों का गठन, सभी प्रकार की पेंशन योजनाओं, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस का आयोजन, आशाओं का चयन प्रमाणित बीज वितरण, स्वच्छ शौचालय निर्माण, पेयजल व्यवस्था, कौशल विकास सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों सहित कराये गये अन्य कार्यों का सत्यापन करा लिया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित विभागीय अधिकारी कार्यदायी संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर कार्य की प्रगति में सुधार लायें तथा कार्य स्थल का नियमित रूप से आकस्मिक निरीक्षण भी करते रहें ताकि कराये जा रहे कार्यों की गुणवत्ता उत्तम रहे। वहीँ बैठक में उपस्थित न रहने पर जिलाधिकारी ने दूर संचार, उद्यान, भू-गर्भ जल, पर्यटन तथा उद्योग विभाग के अधिकारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त किये जाने का निर्देश दिया। बैठक में बताया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अन्तर्गत चयनित ग्राम पंचायत रायपुर की 5 km की परिधि में स्थित सभी ग्रामों को एक कलस्टर के रूप में विकसित किया जाना है।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया कि इन ग्रामों में माडर्न आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण की कार्ययोजना तैयार कर तत्काल कार्य प्रारम्भ करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, उप जिलाधिकारी नानपारा प्रभाष कुमार प्रशिक्षु आईएएस, सदर के ज़ुबेर बेग, एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती, जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ बलवन्त सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, सहायक निदेशक रेशम एसबी सिंह व मत्स्य के बृजेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।