बहराइच। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव द्वारा चलाई गई विद्यादान मुहिम के चर्चे राज्यों को छोड़ अब विदेशों में होने लगे हैं। डीएम का यह सराहनीय कदम इनके टॉप 10 कामों की लिस्ट में पहले नम्बर पर है। अपने इस अभियान के तहत शनिवार को प्राथमिक विद्यालय अकबरपुरा (स्टीलगंज तालाब) पहुंची डीएम ने बच्चों को समाचार-पत्र व पत्रिका पढने के टिप्स दिए। जिलाधिकारी ने बच्चों से कहा कि अखबार पढ़ने से आपको सामान्य ज्ञान की जानकारी मिलेगी।
उन्होंने कहा कि जनपद में विद्यादान अभियान का असर दिखायी देने लगा है। उद्यमियों की ओर से फर्नीचर उपलब्ध कराये जाने तथा विद्यालय भवन की मरम्मत तथा रंग-रोगन से माहौल में भी बदलाव आया है। शिक्षा की गुणवत्ता में भी धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस पूरी कवायद से बच्चों के चेहरे पर आने वाली मुस्कान हमें निरन्तर प्रेरित करती है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि मात्र नगर क्षेत्र के बीच स्थित विद्यालय ही नहीं बल्कि जनपद के दूरस्थ क्षेत्र में स्थित स्कूलों में सुधार आए।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि दान स्वरूप शिक्षाप्रद, रोचक, ज्ञानवर्द्धक तथा सामान्य ज्ञान, कहानी इत्यादि से सम्बन्धित किताबों को प्राप्त करने के लिए अभियान चलाया जाए। वहीँ उन्होंने शिक्षिकाओं को निर्देश दिया कि बच्चों के शब्द उच्चारण पर विशेष ध्यान दें। जिलाधिकारी ने सभी क्लास में जाकर बच्चों को पढ़ाया तथा प्रश्न भी पूछे। सही जवाब देने वाले बच्चों को पुरस्कार स्वरूप स्टेशनरी किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर बीएसए एसके तिवारी, नगर खण्ड शिक्षा अधिकारी ब्रज लाल, नगर शिक्षा समन्वयक कान्ती मिश्रा मौजूद रहीं।