बहराइच। खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा गठित जनपद स्तरीय सतर्कता समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा ने पूर्ति निरीक्षकों को निर्देश दिया कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करते हुए सभी पात्र लोगों को खाद्यान्न वितरण योजना का लाभ दिलाएं।
उन्होंने निर्देश दिया कि खाद्य वितरण के सम्बन्ध में यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसका निस्तारण गुणवत्तापरक ढंग से कराया जाए। निर्देश दिया कि आईजीआरएस अन्तर्गत जो भी प्रकरण डीफाल्टर की श्रेणी मे हैं उन्हें तत्काल निस्तारित कराएं। बैठक के दौरान प्रचलित राशन कार्ड का वितरण, आधार फीडिंग एवं सीडिंग कार्य, रिक्त एवं निलम्बित उचित दर दुकानों, ई-पास मशीन द्वारा खाद्यान्न वितरण कार्य तथा प्रवर्तन सम्बन्धी कार्यों की भी समीक्षा की गयी तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डॉ आरके सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसके तिवारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतिनिधि उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके बांदिल सहित अन्य अधिकारी, सप्लाई निरीक्षक व गैर सरकारी सदस्य राजेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।