बहराइच। गणतन्त्र दिवस पर जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तय किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जिले के सभी अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर जिला स्तर से लेकर ग्राम स्तर तक के सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया जाएगा तथा गणतन्त्र दिवस की गरिमा के अनुरूप अन्य कार्यक्रम भी पूरी भव्यता के साथ आयोजित किये जायें।
तहसील एवं ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम के आयोजन के लिए एसडीएम व बीडीओ को तथा ग्राम स्तर पर कार्यक्रमों के आयोजन के लिए ग्राम स्तरीय अधिकारियों और ग्राम प्रधानों को निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी ने आमजन से अपील की है कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक सम्मिलित हों।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि गणतन्त्र दिवस के अवसर पर झांकी आयोजन कार्यक्रम के अवसर पर कृषि, डूडा, आवास, स्वयं सहायता समूहों, जल निगम, कौशल विकास, नगर निकाय, जिला पंचायत राज विभाग, स्वास्थ्य, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, वन, निर्वाचन, उद्योग, खादी ग्रामोद्योग, रेशम, माध्यमिक शिक्षा, नेहरू युवा केन्द्र, महिला एवं बाल विकास विभाग, साक्षरता, उद्यान, मद्यनिषेध, नेडा, बैंकिंग एवं सूचना इत्यादि की सहभागिता सुनिश्चित करायी जाये। झांकी के माध्यम से सम्बन्धित विभागों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं तथा उपलब्धियों को थीम में शामिल किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पुरूष डॉ डीके सिंह, लीड बैंक प्रबन्धक बलराम साहू, एसडीओ वन प्रकाश चन्द्र पाण्डेय, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ बलवन्त सिंह, रमेश कुमार मिश्र व आदित्य भान सिंह, विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।