बहराइच। किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान एवं पर्ची मिलने तथा बाहरी जिले से अवैध रूप से गन्ना खरीद के सम्बन्ध में प्रदेश की राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन में जिले के अधिकारियों तथा गन्ना किसानों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में मौजूद किसानों की ओर से चीनी मिल चिलवरिया के वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराये जाने की मांग की गयी।
चीनी मिल चिलवरिया के महाप्रबन्धक (गन्ना) द्वारा जानकारी दी गयी कि सिम्भावली शुगर्स लि। यूनिट को चीनी बिक्री कोटा शून्य का आवंटन किया गया है जिसके कारण चीनी की विक्री नहीं की जा रही है। इस सम्बन्ध में अनुपमा जायसवाल द्वारा चीनी मिल के अध्यासी को निर्देशित किया गया कि भारत सरकार से यथा समन्वय स्थापित कर चीनी बिक्री कोटा आवंटित करायें तथा गन्ना मूल्य का भुगतान तत्काल सुनिश्चित करें। जायसवाल ने उपस्थित गन्ना विकास विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता किसानों के सट्टों की जांच कराते हुए कृषकों की सभी वाजिब समस्याओं का निराकरण दस दिन के अन्दर करायें।
बाहरी जनपद से गन्ना आने की शिकायत के सम्बन्ध में जिला गन्ना अधिकारी द्वारा बताया गया कि चहलारीघाट पर थाना हरदी की फोर्स, गन्ना विभाग के कर्मचारी, चीनी मिल के कर्मचारी एवं स्थानीय स्तर के कुछ किसानों को टोली बनाकर 24 घंटे सख्त निगरानी की जा रही है। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने बताया कि गन्ना मूल्य भुगतान हेतु उच्च स्तर से प्राप्त दिशा निर्देशों के क्रम में जल्द ही भुगतान शुरू करा दिया जायेगा। बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा के लिए महीने भर बैठक बुलाये जाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर चीनी मिल चिलवरिया के महाप्रबन्धक जीआईडी पाण्डेय, वित्त एवं लेखाधिकारी जितेन्द्र कुमार, एचआर महेश कुमार सिंह, प्रदीप त्रिपाठी, मुख्य गन्ना अधिकारी संजय सिंह, टीएस राणा, सचिव, सहकारी अनिल कुमार, मनोज कुमार उपाध्याय सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।