बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर कादर खान का निधन हो गया है. कादर खान कनाडा के टोरंटो के अस्पताल में भर्ती थे और लंबे वक्त से बीमारी से जूझ रहे थे. उनके निधन पर सोशल मीडिया पर लोगों ने दुख जताया है. वे 81 साल के थे. निधन की खबरें आने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में हंगामा मच गया, लोगों ने बताया की उनको तो यकीं ही नहीं हो रहा की कदर खान का निधन हो गया है.
कादर खान हरफनमौला कलाकार थे. उनकी और गोविंदा की जोड़ी को परदे पर काफी पसंद किया गया. इनमें दरिया दिल, राजा बाबू, कुली नंबर 1, छोटे सरकार, आंखें, तेरी पायल मेरे गीत, आंटी नंबर 1, हीरो नंबर 1, राजाजी, नसीब, दीवाना मैं दीवाना, दूल्हे राजा, अखियों से गोली मारे आदि फिल्में कीं.वैसे कादर खान ने खलनायक और तमाम चरित्र भूमिकाएं भी कीं. उन्होंने कई फिल्मों के मशहूर संवाद भी लिखे. पिछले कुछ समय से अस्वस्थता के चलते उन्होंने फिल्मों से पूरी तरह दूरी बना ली थी.
बहराइच संदेश की तरफ से उन्हें भावभरी श्रद्धांजलि