बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पकड़िया दीवान के मजरा रमईपुरवा में 30 वर्षीय संतोष कुमार की दर्दनाक हत्या का खुलासा मोतीपुर पुलिस ने कर दिया है। दरअसल पिछले दिनों कुछ अज्ञात लोगों ने संतोष की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। मोतीपुर पुलिस तभी से हत्या का पर्दाफाश करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही रही थी।
पिछले शनिवार देर रात लगभग 9:30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति के बुलाने पर संतोष अपनी मोटरसाइकिल से घर से निकला था। लेकिन काफी प्रयास के बाद जब संतोष नहीं मिला तब परिजनों ने सोमवार शाम मोतीपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। युवक के गायब होने के चौथे दिन मंगलवार दोपहर 11 बजे गांव के बाहर गन्ने के खेत में संतोष की लाश मिली। लाश मिलने के बाद मोतीपुर पुलिस हरकत में आई और सख्ती से हत्या का पर्दाफाश करने में जुट गई। बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पुलिस ने रविवार को संतोष के हत्यारे को धर दबोचा।
ऐसे हुआ खुलासा
हैरानी के बात ये कि संतोष का हत्यारा उसी का सगा भाई निकला। भाई ने ही जमीन के विवाद में संतोष को गला रेतकर मौत के घाट उतरवा दिया। हत्या का पर्दाफाश करते हुए सीओ सिटी नानपारा ने बताया कि मृतक का भाई अनिरुद्ध अपने हिस्से की जमीन पाना चाहता था। लेकिन किसी वजह से संतोष जमीन देने में असमर्थ था। हत्यारे भाई ने अपना जुर्म कुबूलते हुए बताया कि पिछले दो वर्षो से वो अपनी बहन मन्जू के घर दुविधापुर थाना रुपईडिहा मे रहता था। संतोष अनिरुद्ध की शादी जबरन मामा की लड़की से कराना चाह रहा था। लेकिन लड़की का छोटा कद होने की वजह से वह उसे पसन्द नही करता था। इन्ही कारणों से संतोष के लिए अनिरुद्ध के मन में नफरत पैदा हो गई और उसने भाई को मारने का पूरा मास्टर प्लान बना डाला।
अनिरुद्ध ने भाई को मारने के लिए अपने दोस्त मनीष पुत्र केशव व रामपाल पुत्र रामचन्दर को बताया की वह मेरा सौतेला भाई है। अगर दोनों दोस्त संतोष को जान से मार दें तो 50-50 हजार की मोटी रकम उन्हें देगा। इसी प्लान के तहत उसने अपने दोस्तो के साथ शनिवार को गांव के बाहर मोटरसाईकिल खड़ी कर दी व चुपचाप अपने भाई को यह कहकर घर से ले गया कि उसकी मोटरसाईकिल खराब हो गई है जिसे चलकर ले आना है। गांव के बाहर ले जाकर अपने दोस्तो की मदद से अनिरुद्ध ने सन्तोष की चाकुओं से गोदकर हत्या करवा दी। पुलिस ने रविवार को दबिश देते हुए भाई अनिरुद्ध के साथ दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त असलहा व मोटरसाईकिल जो जंगल में छिपा दी गई थी, बरामद कर ली गई।