बहराइच। देहात कोतवाली पुलिस ने फर्जी आरटीओ अधिकारी बनकर वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना दरगाह क्षेत्र अंतर्गत विसुनपुर के रहने वाले एक डीसीएम चालक की शिकायत पर पुलिस ने तीन फर्जीवाड़ा करने वाले युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की बात कही है।
दरअसल, डीसीएम चालक भोंदू पुत्र बिन्नू ने बताया कि वह भूसा लादकर बाराबंकी जा रहा था तभी टिकोरा मोड़ के पास गाड़ी संख्या (UP 40 T 5743) में सवार तीन लोगों ने उसे रोक लिया। गाड़ी रोककर तीनों लोगों ने खुद को आरटीओ का ऑफिसर बताया और डीसीएम चालक से 2 हजार रूपये नगद व ड्राईवरी लाईसेंस छीन लिए। भोंदू ने बताया कि उनकी गाड़ी के आगे उप्र सरकार व पीछे एसडीएम लिखा था। उक्त घटना के बाद भोंदू को खुद के साथ फर्जीवाड़ा का संदेह हुआ तो उसने देहात कोतवाली पहुंचकर आपबीती सुनाई। एसओ कोतवाली देहात तत्काल मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंचे। वही गाड़ी मारुती सुजुकी एजेन्सी के सामने सडक पर खड़ी दिखी। पास जाकर जब गाड़ी मे बैठे लोगों से पूछताछ की गयी तो मामला सही पाया गया। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई। सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों ने अपना जुर्म क़ुबूल लिया। गिरफ्तार लोगों के नाम इन्द्रदेव निवासी बलरामपुर, विपिन कुमार निवासी कैसरगंज व संतोष कुमार निवासी बहराइच हैं। तलाशी के दौरान इनके पास से भोंदू से ली गई रकम व उसका डीएल भी बरामद हुआ है। तीनों को हिरासत में लाकर आगे की कार्यवाही शुरु कर दी गई है।