बहराइच। जिले में कई जघन्य अपराधों को अंजाम देने वाले कुख्यात आरोपी एखलाक अहमद उर्फ मन्ना शूटर को आखिरकार दरगाह पुलिस ने दबोच लिया। हिस्ट्रीशीटर मन्ना शूटर बहराइच में दिन दहाड़े कई ऑनर किलिंग कर चुका है, बृहस्पतिवार को शीशे वाली मस्जिद के पास से शातिर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अपराधी के कब्जे से पुलिस ने डेढ़ किलो चरस बरामद किया है। मन्ना शूटर को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
एएसपी सिटी अजय प्रताप के मुताबिक दरगाह थाना क्षेत्र के मंसूरगंज निवासी एखलाक अहमद उर्फ मन्ना पुत्र अब्दुल सत्तार नशे के कारोबार में भी संलिप्त था। आरोपी पर लखनऊ व बहराइच में हत्या, लूट, हत्या के प्रयास व चोरी समेत कई अन्य आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। एएसपी ने बताया कि मन्ना की गिरफ्तारी के लिए दरगाह एसओ अफसर परवेज को निर्देश दिए गए थे। थाना क्षेत्र में उसकी मौजूदगी का पता सर्विलांस से चलने के बाद एसओ अफसर परवेज ने पुलिस टीम के साथ छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से डेढ़ किलो चरस भी बरामद हुआ है। बता दें कि चार वर्ष पहले शहर के प्रमुख दवा व्यवसायी गोयल मेडिकल के मालिक की दिनदहाड़े हत्या के मामले में भी इस कुख्यात अपराधी का हाथ था। व्यापारी की हत्या के बाद से मन्ना लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम देता रहा। फिलहाल अब मन्ना शूटर सलाखों के पीछे है।