बहराइच। यूपी के बहराइच जिले से सटे कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां भारत के अन्तर्राष्ट्रीय गोल्फर ज्योति सिंह रंधावा को वन विभाग की टीम ने अवैध शिकार करते हुए गिरफ्तार किया है। ज्योति सिंह के साथ एक व्यक्ति और गिरफ्तार हुआ जिसका नामा महेश विजदार है। महेश विराजदार पूर्व आर्मी कैप्टन हैं और महाराष्ट्र के रोला के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। डीएफओ कतर्नियाघाट ने बताया कि मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है। वाहन तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से शिकार में प्रयोग किए जाने वाले हथियार, सूअर की खाल साथ ही जंगली मुर्गा भी बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक कतर्नियाघाट जंगल के मोतीपुर वन क्षेत्र के खपरा वन चौकी के नजदीक जंगल के पास वन विभाग ने एक लग्जरी गाड़ी (HR26 DN 4299) को जंगल से गुजरते देखा। पता ये भी चला कि पिछले दो दिन से यह गाड़ी जंगल में घूम रही थी लेकिन किसी अधिकारी ने रोककर पूछताछ नहीं की। बुधवार सुबह जब वन अधिकारियों को संदेह हुआ तो उन्होंने गाड़ी रोकी। गाडी की जब तलाशी ली गई तो उसमें असलहा व जंगली जानवरों की खाल मिली। अधिकारियों ने जब पूछताछ कि तो पता चला, पकड़े गये लोग हाई प्रोफाइल सोसाइटी से हैं। पकड़े गये दोनों लोगों की पहचान अंतर्राष्ट्रीय गोल्फर ज्योतिं सिंह रंधावा और पूर्व आर्मी कैप्टन महेश विराजदार के रूप में हुई है। वनकर्मियों ने गाड़ी से सूअर की खाल, एक मृत जंगली मुर्गा, .22 राइफल ब्लेसर जर्मनी, तीन खाली कारतूस, 80 जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, बैनाकूलर एचडी दूरबीन, रेंज फाइंडर, दो मोबाइल सर्चलाइट टॉर्च व 36,200 रुपये बरामद किए हैं। डीएफओ कतर्नियाघाट जीपी सिंह का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। उच्चाधिकारियों को सूचना भी सूचना दे दी गई है। बताते चलें, गिरफ्तार ज्योति सिंह रंधावा को 2004 से 2009 के बीच ऑफिशल वर्ल्ड गोल्फ रैंकिंग में दुनिया के 100 गोल्फरों में शामिल किया गया था। ज्योति रंधावा ने 1994 से प्रोफेशनल तौर पर गोल्फ खेलना शुरु किया था। यही नहीं उन्होंने एशियन टूर के 8 खिताब अपने नाम किए हैं। ज्योति रंधावा 2005, 2007, 2008 और 2009 में गोल्फ वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हाल ही में ये प्रोफेशनल तौर पर शूटर बने हैं और नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप का हिस्सा भी बन चुके हैं। ज्योति सिंह रंधावा फिल्म अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के बेटे के पिता हैं और 2014 में दोनों का तलाक हो चुका है।