बहराइच। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस पर विकास खंड मिहींपुरवा स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज में मदनमोहन मालवीय मिशन द्वारा किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान युवा किसान संगोष्ठी भी मनाई गई जिसमे 5 किसानों को शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कृषि विभाग की तरफ से आये हुए केबीके प्रभारी एमके सिंह, एडवोकेट संजीव श्रीवास्तव, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एनबी सिंह, लाल बहादुर तिवारी, अलोक श्रीवास्तव, मनोहर लाल गुप्ता व अन्य अतिथियों ने संयुक्त रुप से किया। अतिथियों के सम्मान में प्रियंका श्रीवास्तव ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में प्रभारी एमके सिंह ने उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए उन्नतिशील खेती- किसानी करने के टिप्स दिए। वहीँ वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक एनबी सिंह ने विषमुक्त खेती की आवश्यकता पर बल देते हुए रासायनिक उर्वरक व दवाइयों से दूर रहने की सलाह दी। महामना मालवीय मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व एडवोकेट संजीव श्रीवास्तव ने नशा को समाज के लिए घातक बताते हुए इसे पूर्ण रुप से बंद करने की मांग करी। प्रवक्ता आनंद श्रीवास्तव ने नशे से होने वाले घातक प्रभावों के बारे में बताया। वहीँ किसान नेता लाल बाहदुर सिंह ने किसानों की समस्या को मिल बैठकर निपटाने की आवश्यकता बताई। इस अवसर पर मौजूद तहसीलदार केशव राम में किसानों की समस्याएं सुनी व उनके हित के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम के अंत में प्रशासन व सामाजिक संस्थाओं द्वारा सैंकड़ों गरीबों को कंबल वितरित किये गये। इस अवसर पर एडवोकेट विकास श्रीवास्तव, विद्यालय के प्रिंसिपल मनोज वर्मा ने पूर्ण नशाबंदी के लिए जनजागरण की आवश्यकता बताई। कार्यक्रम का सफल संचालन अलोक श्रीवास्तव व सचिन गुप्ता ने किया। इस दौरान समाज सेवी सुरेश वर्मा, समाज सेवी राहुल मदेशिया, किसान मनोहर लाल गुप्ता, गौरीशंकर मिश्रा, वरिष्ठ अध्यापक रमाकांत त्रिपाठी, रामदेव वर्मा, पशुपतिनाथ दूबे, कृष्ण कान्त व विद्यालय स्टाफ सहित सैंकड़ों लोग मौजूद रहे।