बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा के कुड़वा गांव में संचालित प्राथमिक विद्यालय कल्लूगौढ़ी में शुक्रवार दोपहर उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा, तहसीलदार मिहींपुरवा व थानाध्यक्ष मोतीपुर ने विद्यालय पहुंच कर बच्चो के साथ मध्यान भोजन किया। क्षेत्र भ्रमण पर निकले तहसील के अधिकारी दोपहर को प्राथमिक विद्यालय कल्लूगौढ़ी पहुंचे विद्यालय पहुंच कर एसडीएम व तहसीलदार ग्राम कायाकल्प योजना वर्ष स्वच्छ भारत मिशन तहत चयनित सरकारी विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यो का मुआयना किया।
इसी दौरान विद्यालय में भोजनावकाश होने पर मध्यान भोजन की गुणवत्ता परखने के लिए छात्रो के साथ भोजन ग्रहण करने बैठ गये। उपजिलाधिकारी के साथ तहसीलदार केशवराम व थानाध्यक्ष मोतीपुर हेमंत गौड़, निरीक्षक प्रदीप कुमार मौर्य ने भी भोजन करते हुये मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता परखी। भोजन के बाद अधिकारियो ने बच्चो संग संवाद कर उनकी शैक्षिक उपलब्धि की भी जांच करी। एसडीएम् कीर्ति प्रकाश ने ग्राम प्रधान कुड़वा को विद्यालय में चल रहे निर्माणाधीन कार्यो को अतिशीध्र पूरा कराने को कहा। एसडीएम ने मध्यावधि भोजन की सराहना की। निरीक्षण के दौरान कुड़वा गांव के नोडल अधिकारी सरयू नहर खंड के जेई रमेश कुमार, एबीआरसी मधु चौधरी, आनंद वर्मा, मामून रशीद, मेराज अहमद, सहजराम, हरिंद्र चौहान, सुनीता देवी, ममता वर्मा समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।