बहराइच। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलहन निवासी एक युवती की बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवती का शव घर के पास ही आम के पेड़ से साड़ी के फंदे से लटकता मिली। युवती का शव फंदे से लटकता देख स्थानीय ग्रामीणों ने मोतीपुर पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोतीपुर थानाध्यक्ष हेमंत कुमार गौड़ पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा विजय प्रकाश सिंह ने जांच पड़ताल कर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलहन निवासी लगभग 23 वर्षीय रेशमी देवी पत्नी अवधेश सिंह की घर के पास ही आम के पेड़ से साड़ी के फंदे से लटकता शव स्थानीय ग्रामीणों ने देखा। जिसकी सूचना तत्काल मोतीपुर पुलिस व पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा को दी गई। मोतीपुर थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कन्हैया सिंह उर्फ ननकू सिंह के इकलौते पुत्र अवधेश सिंह की शादी रामगांव थाना क्षेत्र के टेड़िया भयापुरवा निवासी मलखान सिंह की पुत्री रेशमी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में अनबन चल रही थी। इसी वजह से पति-पत्नी सास ससुर से अलग रहते थे। बीती देर रात भी पति पत्नी के बीच आपसी विवाद हुआ जिसके बाद रेशमी ने फंदे से लटक कर जान दे दी। पुलिस ने मृतिका रेशमी देवी की पिता मलखान सिंह की तहरीर पर पति अवधेश सिंह, ससुर कन्हैया सिंह उर्फ ननकू सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्जकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया दिया।