बहराइच। 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन भवन परियोजनाओं की समीक्षा के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कार्यदायी संस्थाओं तथा नोडल विभागों को निर्देश दिया कि बेहतर समन्वय के साथ निर्माणाधीन भवन परियोजनाओं को गुणवत्ता के अनुसार समय से पूर्ण करायें। उन्होंने सम्बन्धित कार्यदायी संस्थाओं को सचेत किया कि निर्माण कार्य मानक के अनुसार न होने पर सम्बन्धित संस्था के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जा सकती है साथ ही संस्था को ब्लैक लिस्टेड भी किया जा सकता है।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सम्बन्धित ठेकेदारों द्वारा कार्य करने में किसी प्रकार की आनाकानी की जा रही है तो सम्बन्धित के विरूद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाये। जिलाधिकारी ने सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिया कि जो भी कार्य चल रहे हैं उन्हें गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायें। बैठक में यूपी सिडको के अधिशासी अभियन्ता ओपी सिंह के अनुपस्थित रहने तथा उनके स्थान पर मौजूद विभागीय अधिकारी द्वारा संतोषजनक उत्तर न दे पाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए दोनों अधिकारियों का वेतन बाधित करने तथा स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। रूपईडिहा रोडवेज में पर्याप्त साफ-सफाई न होने का जिलाधिकारी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए एआरएम को निर्देश दिया कि तत्काल बस स्टैण्ड का भ्रमण कर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था दुरुस्त करायें। डीएम ने राजकीय इण्टर कालेज भग्गड़वा का निर्माण कार्य 20 जनवरी तक पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया। बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने सभी कार्यदायी संस्थाओं व नोडल विभागों को निर्देश दिया कि कार्यों की गुणवत्ता व मानक के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एसके तिवारी, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ शिव कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई अबरार अहमद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, एआरएम मोहम्मद इरफान सहित अन्य नोडल विभाग तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।