बहराइच। बहराइच वन प्रभाग के चकिया रेंज अंतर्गत करमोहना गांव में वन विभाग की तरफ से शनिवार दोपहर 2 बजे वन संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बाघो के संरक्षण हेतु ग्रामीणों को जागरुक किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि मध्य वन क्षेत्र के मुख्य वन संरक्षक विष्णु सिंह रहे। वहीँ, विशिष्ठ अतिथि देवीपाटन मंडल के वन संरक्षक एके शुक्ला रहे। कार्यक्रम का संचालन वन्य क्षेत्राधिकारी ज़हीर मिर्जा ने किया।
मुख्य अतिथि विष्णु सिंह ने कहा कि पारिस्थितिकी संतुलन के लिये बाघो का संरक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होने कहा कि वन विभाग के अधिकारी अपनी टीम के साथ गांव गांव चौपाल लगाकर क्षेत्र में वन्य जीव संरक्षण हेतु जागरुकता पैदा करें जिससे मानव व वन्यजीव के बीच संघर्ष की स्थिति पैदा न हो। एके शुक्ला ने कहा कि बाघों का अपना निवास स्थान होता है, जब उनके कोई बाहरी उनके निवास क्षेत्र में जाकर व्यवधान डालेगा तो बाघ आक्रामक हो सकते है ऐसे में ग्रामीण अनावश्यक बाघ क्षेत्र में प्रवेश न करें। गोष्ठी में आये उच्च अधिकारियो ने उपस्थित ग्रामीणो से वन्य जीवों के संरक्षण हेतु सुझाव भी मांगे। इस मौके पर डीएफओ बहराइच आरपी सिंह, उपप्रभागीय वन अधिकारी पीएस त्रिपाठी, एसडीओ यशवंत सिंह, वन्य क्षेत्राधिकारी ज़हीर मिर्ज़ा, कर्तनिया घाट वन्य क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमानी, एके पांडेय, अविनाश तिवारी, प्रदीप कुमार, अमित कुमार समेत वन्य क्षेत्र चकिया रेंज के समस्त स्टाफ़ व काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।