बहराइच। कैसरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पचम्भा गांव के शिवम श्रीवास्तव पुत्र उमाशंकर ने अपनी कड़ी मेहनत के बाद फ़ौज में लेफ्टिनेंट का पद हांसिल किया है। शिवम के पिता नानपारा मिल में बतौर सिक्योरिटी अफसर तैनात हैं। सेना में लेफ्टिनेंट पद पर सुशोभित होने के बाद शिवम पहली बार अपने पैतृक गांव पचम्भा पहुंचे तो हर तरफ ख़ुशी की लहर दौड़ गई। गांव में बच्चे से लेकर बुजुर्ग व पड़ोसी सबने ख़ुशी ज़ाहिर की है। शिवम श्रीवास्तव के गांव में स्थानीय लोगों द्वारा बधाइयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। शिवम श्रीवास्तव अपनी इस तरक्की का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को देते हैं। उन्होंने बताया कि अपने पिता जी के फौज में रहने की वजह से बचपन से ख्वाब केवल फौज मे जाने का था। कड़े परिश्रम के बाद शिवम को ये सफलता प्राप्त हुई है। शिवम की प्रारंभिक शिक्षा नानपारा व कक्षा 6 पास करने के बाद सैनिक स्कूल गोरखपुर में हुई है।