बहराइच। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की 95वीं जयन्ती के अवसर पर आगामी 24 एवं 25 दिसम्बर को उच्च शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार 24 एवं 25 दिसम्बर को जिले स्तर पर सभी माध्यमिक स्कूलों एवं महाविद्यालयों में कविता पाठ, वाद-विवाद प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की 95वीं जयन्ती महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में सम्मिलित होने वाले माध्यमिक स्कूलों तथा महाविद्यालयों के बच्चों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये जायेंगे। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने माध्यमिक शिक्षा एवं उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी जी की 95वीं जयन्ती महोत्सव का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराते हुए अपने स्तर से कार्ययोजना बनाते हुए सफल आयोजन सुनिश्चित करायें।