बहराइच। महामना मालवीय मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व रूल ऑफ़ लॉ सोसायटी संयोजक संजीव श्रीवास्तव ने शुक्रवार को बहराइच के पीडब्ल्यूडी डाक बंगले में राज्य महिला आयोग की सदस्य मनोरमा शुक्ला से मुलाक़ात की। मुलाक़ात के दौरान संजीव श्रीवास्तव ने जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में बेतरतीब बढ़ रहे नशा कारोबार पर चिंता जताते हुए विचार विमर्श किया।
उन्होंने मनोरमा शुक्ला को अवगत कराया कि मर्दों को छोड़ अब महिलाएं भी नशा रुपी मकड़जाल में फंसती चली जा रही हैं। नशे के इस कारोबार में संलिप्त महिलाओं द्वारा बॉर्डर एरिया में अवैध तरीके से शराब बनाई और बेंची जा रही है। इस काले कारोबार के साथ महिलाएं शराब का सेवन भी करती हैं जिससे उनकी जिंदगी तबाह हो रही है। संजीव श्रीवास्तव ने मनोरमा शुक्ला से चर्चा के दौरान जिले में महिलाओं में बढ़ रहे नशा प्रचलन पर और शराब निर्माण में महिलाओं की भूमिका को समाप्त करने के लिए सुझाव दिया तथा जन जागरण चलाने की बात कही। इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रधान भगवानदीन मिश्रा, नगर क्षेत्राधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, जिला प्रोवेशन अधिकारी समेत अन्य समाजसेवी अधिकारी उपस्थित रहे।