बहराइच। नानपारा कोतवाली के अगईया में शुक्रवार को एक परचून की दुकान में आग लगने से हडकंप मच गया। देखते ही देखते सबकुछ धूं-धूं कर जलने लगा और आग चारो तरफ फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि दुकान मालिक अवैध रूप से पेट्रोल बेचता था। इसी पेट्रोल में अचानक लगी और सबकुछ पलभर में तबाह हो गया।
जानकारी के मुताबिक नानपारा कोतवाली के अगईया में मुहीम पुत्र सुलेमान कई सालों से परचून की दुकान चलाते हैं। पता चला कि परचून की दुकान के साथ मुहीम अवैध रुप से केन में भरकर पेट्रोल भी बेचता था। शुक्रवार दोपहर अचानक बिक्री के लिये रखे पेट्रोल में आग लग गई। देखते ही देखते सबकुछ धूं-धूं कर जलने लगा और पलभर में आग की लपटें चारो तरफ फ़ैल गईं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तबतक सबकुछ तबाह हो चुका था। बताते चलें कि अवैध पेट्रोल बिक्री का ये गोरखधंधा तहसील क्षेत्र के तमाम इलाकों में चलता है लेकिन प्रशासन अबतक खामोश बैठा है। आग की तबाही से परिवार पूरी तरह सहम गया है।