बहराइच। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को जन आंदोलन का रूप देने के लिए जनपद के 179 ओडीएफ ग्रामों में विशाल ‘‘गौरव यात्रा’’ का आयोजन किया गया। विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत समसा तरहर में आयोजित गौरव यात्रा का जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने नेतृत्व किया। जबकि शेष अन्य ग्रामों में नामित नोडल अधिकारियों के नेतृत्व में गौरव यात्रा का आयोजन किया गया। गौरव यात्रा में शामिल महिलाओं, ग्राम प्रधान, स्वच्छता निगरानी समितियों, ब्लाक स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ योजना से लाभान्वित व्यक्तियों एवं ग्रामवासियों ने भी पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। गौरव यात्रा के बाद ग्राम पंचायत समसा तरहर के प्राथमिक विद्यालय में जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यात्रा के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि गांव को खुले में शौच मुक्त करने जैसे असम्भव कार्य को ग्रामवासियों के सक्रिय सहयोग तथा ग्राम की निगरानी समिति, गैर सरकारी संस्था आगा खां फाउण्डेशन, सरकारी तन्त्र एवं गैर सरकारी टीम के सदस्यों के संयुक्त रूप से सार्थक प्रयासों से सम्भव हो सका है। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम रन्तर स्वच्छता बनाये रखने की जिम्मेदारी ग्रामवासियों की है। कार्यक्रम के दौरान डीपीआरओ केवी वर्मा, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा सीवी यादव, आगा खां फाण्डेशन के राज्य सलाहकार कृपा शंकर, ग्रामवासी फूलकुमारी व सुखदेव ने भी स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए गांव के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा विद्यालय के बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता, बौद्धिक क्षमता, स्वच्छता, सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये जिसपर बच्चों द्वारा संतोषजनक ढ़ंग से उत्तर दिया गया। ‘‘गौरव यात्रा’’ के आयोजन की मुख्य विशेषता यह रही कि ग्रामों में खुले में शौच करने वाले व्यक्तियों के लिए जुर्माने का नियम बनाया गया।
इस जुर्माने की खास बात यह है कि वसूले गये जुर्माने की आधी धनराशि खुले में शौच करने वाले की सूचना देने/टोकने वाले व्यक्ति को दी जायेगी जबकि अर्थ दण्ड आधी धनराशि ग्राम पंचायत कोष में जमा होगी। ‘‘गौरव यात्रा’’ में शामिल सभी लोगों विशेषकर स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के लाभार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ बलवन्त सिंह, ग्राम के प्रधान अरूण चौहान, शाहनवाजपुर के ग्राम प्रधान अनिल, अन्य सम्बन्धित व भारी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।