बहराइच। व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के तहत संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहराइच में दीक्षान्त समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि द्वारा पं. दीन दयाल उपाध्याय के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया। दीक्षान्त समारोह के दौरान राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बहराइच, नानपारा, महसी, कैसरगंज एवं कौशल विकास के 175 प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, विशिष्ट अतिथि डॉ आनन्द कुमार गौड़ व अन्य वक्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को स्वावलम्बी बनाये जाने जाने के लिए रोजगार मुहैया कराये जाने के प्रति दृढसंकल्प हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को राजगार मुहैया कराये जाने के उद्देश्य से विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रम के द्वारा युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार देने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी जितेन्द्र त्रिपाठी, नन्हे लाल लोधी, मंदीप सिंह वालिया, कमल बहादुर सिंह व अन्य गणमान्यजन सहित कार्यदेशक ज्वाला प्रसाद, रामतेज, जीएन त्रिपाठी, अन्जुम इफितखार, अनिल कुमार, अनुसूईया पाण्डेय, अरुण श्रीवास्तव, ब्रहमानन्द चैहान, ख्वाजा आमिर, शारदानन्दन गौतम, पवन कुमार, रंजनी कुमार, अनुराधा देवी, सिद्धार्थ श्रीवास्तव व अन्य लोग मौजूद रहे।