बहराइच। मोतीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे के पास स्थित सरयू नहर के जरही घाट पर सोमवार देर शाम बड़ी संख्या में मौजूद व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। नहाय-खाय से शुरु हुए इस छठ महापर्व के आखिरी दिन मंगलवार तड़के उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने अपना व्रत समाप्त किया। इस दौरान पूजा अर्चना के साथ महिलाओं ने सूर्य देवता से अपने पुत्रों के दीर्घायु होने का आशीर्वाद मांगा।
मिहींपुरवा कस्बे के पास सरयू नहर के जरही घाट पर छठ पूजा के अवसर पर छठ पूजा समिति द्वारा छठ मेले का आयोजन किया गया था। सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं, बच्चों, युवाओं ने मेले का आनंद उठाया। सुबह घने कोहरे की छटाओं के साथ घाट पर खूब आतिशबाजी हुई। इस दौरान घाट पर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बलहा विधायक अक्षयबर लाल गौड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, मोतीपुर एसएचओ हेमंत गौड़ की पुलिस टीम मौजूद रही। महिलाओं ने बड़ी संख्या में सूर्य उपासना के लिए उगते सूर्य को अर्घ्य देकर अपना व्रत समाप्त किया। इस दौरान छठ पूजन समिति के कार्यकर्ताओं के साथ काफी संख्या में युवतियां, महिलाएं, बच्चे उपस्थित रहे।