बहराइच। मोतीपुर तहसील क्षेत्र व उससे सटे सीमवर्ती इलाकों फैले में नशे के संजाल पर पूर्ण रूप से विराम लगाने के लिए मंगलवार को मदन मोहन मालवीय मिशन के जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव द्वारा तहसीलदार केशवराम को ज्ञापान दिया गया। संजीव श्रीवास्तव के साथ इस दौरान मिशन के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे। तहसीलदार ने इस मसले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही की बात कही है।
मोतीपुर तहसील क्षेत्र के मिहींपुरवा कस्बा व उससे सटे अन्य सीमावर्ती इलाकों में नशे का कारोबार सालों से पैर पसारे हुए है। युवा वर्ग नशे की जद में आकर पूरी तरह बर्बाद हो चुका है जबकि तमाम जिन्दगियाँ बर्बादी की कगार पर पहुँच चुकी है। पूरे क्षेत्र में स्मैक, गांजा, अफीम, चरस, नेपाली शराब व अन्य बहुत सारे मादक पदार्थों का काला कारोबार व तस्करी चरम पर है। कई बार इन कारनामों का काला चिट्ठा अखबारों की सुर्खियाँ बना लेकिन कुछ दिन बाद सबकुछ पहले जैसा हो गया। बताते चलें तहसील क्षेत्र के तमाम गांवों में नशे की लत से लोगों की जानें भी जा चुकी हैं। व्यापक स्तर फैल चुके नशे के इस संजाल को जड़ से मिटाने का बीड़ा मिशन के जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने उठाया है। जिला अध्यक्ष व उनके सहयोगियों ने मिलकर मंगलवार को तहसीलदार केशवराम से मिलकर इसे खत्म करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। तहसीलदार केशवराम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मिशन के जिला अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष लाल बहादुर, तहसील संरक्षक सुरेश वर्मा, तहसील सचिव सचिन गुप्ता, तहसील संयोजक अवधेश वर्मा, गौरीशंकर आदि मौजूद रहे।