बहराइच। दीपावली त्यौहार के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से प्रशासन निर्देशानुसार विकास खंड मिहींपुरवा के थाना मोतीपुर परिसर में एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती के नेतृत्व में मिहींपुरवा कस्बे के पटाखा व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान पटाखा व्यापारियों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने पटाखा व्यापारियों को उनकी दुकानें कस्बे हटकर दूर-दराज वाले इलाकों में लगाये जाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अग्निरोधी यंत्र रखने के साथ दुकान के पास पानी, बालू से भरी बोरी आदि वैकल्पिक व्यवस्था रखने के निर्देश दिए। वहीं, दुकान पर पटाखा जलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों का निर्देश बोर्ड लगाने की बात कही। इस अवसर पर तहसीलदार मिहींपुरवा केशवराम, मोतीपुर थानाध्यक्ष हेमन्त कुमार गौड़, चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह भदौरिया, एसआई पहलवान यादव, कानूनगो सगीर अहमद, कानूनगो राम आधार, लेखपाल राम प्रसाद, व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह, पंकज जायसवाल, गौरी मदेशिया, रमेश सोनी, विनोद शर्मा सहित तमाम पटाखा व्यापारी मौजूद रहे।