कानपुर। लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कानपुर के लोगों में स्वच्छता व देशभक्ति की अलख जगाने के लिए बुधवार को राष्ट्रीय उद्घोष:वन्दे मातरम् टीम के तत्वाधान में वृहद जागरूकता अभियान चलाया गया। कानपुर के सीओडी पुल के पास राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर भारतरत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती मनाकर देश की अखंडता के प्रति सरदार पटेल के योगदान को याद किया गया साथ ही टीम के सदस्यों ने सामूहिक गोष्ठी कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
इस अवसर पर युवाओं के साथ-साथ वरिष्ठ सदस्यों ने अपने विचार प्रस्तुत किये। इस अवसर पर मौजूद समूह के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र राज ने कहा कि देश के युवाओं को संगठित करने के लिए ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से होने चाहिए। इसके साथ ही वृहद अभियान चलाकर छोटे व बड़े लगभग 1700 वाहनों को रोककर उनमे राष्ट्रभक्ति एवं स्वच्छता के स्टीकर भी लगाये गये। वाहनों पर स्टीकर लगाने के पीछे संयोजक शुभम पटेल का मत है कि ये वाहन जहाँ भी जायेंगे वहां समाज को जागरूक करेंगे और हम संगठित होकर अपने देश एवं समाज के उत्थान के प्रति कार्य करेंगे।
बताते चलें कि 26 जनवरी 2018 को कानपुर से शुरू की गयी ये मुहिम आज भारत के 15 राज्यों तक फ़ैल चुकी है। समूह के सदस्यों ने बताया कि आगे भी इस तरह के आयोजन कर लोगों को देश एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा। इस मौके पर शत्रुघ्न, गिरजाशंकर, राजेंद्र राज, आशीष, बलदेव, नीरज, अतुल, ऋषि, शैलेन्द्र, दिलीप, सुमित, अनिकेत, मनोज, गौरव, रामकृष्ण, आसिफ, अभिषेक, सौरभ, आयुष, शिवकांत आदि मौजूद रहे।