बहराइच। ऐसी खबरें आ रही हैं कि ट्रान्सफर के बाद भी एसपी सभाराज जिला छोड़कर नही गये हैं। खैरा बाजार में हुए बवाल के बाद 25 अक्टूबर को शासन ने एसपी सभाराज का ट्रान्सफर कर दिया था। इनकी जगह 26 अक्टूबर को लखनऊ दक्षिणी के एसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने कार्यभार भी संभाल लिया है। सोमवार को जब एसपी सभाराज के सम्बंध में ट्विटर पर जवाब माँगा गया तो उधर से कोई प्रतिकिया नही आई।
सूत्रों से ये भी पता चला कि सोमवार को रूपईडीहा थाने में आगंतुक कक्ष व डायल 100 भवन का लोकार्पण भी एसपी ने किया है। तबादले के बाद न तो उन्होंने बंगला खाली किया और न ही सरकारी वाहन नये एसपी को सौंपा है। नए एसपी इसकी वजह से गेस्ट हाउस में रुकने पर मजबूर हैं। स्थानांतरित एसपी की जिले में मौजूदगी चर्चा का विषय बनी हुई है। एसपी सभाराज शासनादेशों की पूरी तरह धज्जियां उड़ा रहे हैं। दैनिक जागरण में छपी खबर के मुताबिक जिले से स्थानांतरित हुए एसपी ने बैक डेट में धडाधड़ कई आरक्षियों के तबादले भी बड़े पैमाने पर कर दिए। इनमें रूपइडीहा, नानपारा कोतवाली, मुर्तिहा, मोतीपुर समेत कई थानों में आरक्षियों ने अपनी आमद भी कराई। यही नहीं कई थानाध्यक्षों की खुली फाइलों को बंद करने का भी काम जिस तेजी से किया जा रहा है वह भी चर्चा का विषय बना है। विभागीय सूत्रों की मानें तो बैक डेट में किए गए तबादलों को नवागंतुक एसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने निरस्त करने के निर्देश दिए हैं।