बहराइच। विकास खंड मिहींपुरवा के मुर्तिहा वन्यजीव क्षेत्र अन्तर्गत मझाव गांव में रविवार रात 9 बजे ग्रामीण मुकेश के खेत में मगरमच्छ निकलने से गांव में हड़कम्प मच गया। खेत में निकला मगरमच्छ देखने के लिए गाँव के लोग काफी संख्या में लोग उमड़ पड़े। सूचना पर वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित नदी में छोड़ दिया।
रविवार रात मझाव गांव में मगरमच्छ निकलने ग्रामीणो में दहशत फ़ैल गई। सूचना पाकर वन दरोगा राम कुमार, योगेश सिंह, बबब्न मिश्रा, मुरली, राम मिलन ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को सुजौली रेंज के धोबनी ताल में छोड़ दिया। मुर्तिहा रेंज के वन दरोगा रामकुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर मगरमच्छ को काबू कर उसे सुरक्षित नदी में छोड़ दिया गया है। मगरमच्छ निकल जाने तक गांव वालों में दहशत का माहौल बना रहा।