बहराइच। मोतीपुर तहसील के कस्बा मिहींपुरवा में सोमवार को त्योहारों के मद्देनजर एसडीएम कीर्ति प्रकाश भारती के नेतृत्व में मोतीपुर पुलिस ने बाजार में पैदल मार्च कर लोगों को शान्ति व सुरक्षा का अहसास कराया।
एसडीएम कीर्ति प्रकाश, तहसीलदार केशवराम व मोतीपुर थानाध्यक्ष हेमन्त कुमार गौड़ के साथ तहसील क्षेत्र के मुख्यालय से लेकर कस्बे के पश्चिमी बस स्टाप, जरही मोड़ होते हुए कस्बे के मेन चौराहे तक पैदल मार्च किया गया। इस दौरान कस्बावासियों से अधिकारियों ने आने वाले त्योहारों को मिलजुल कर आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। एसडीएम ने बताया कि चेहल्लुम, धनतेरस व दीपावली नजदीक है इसलिए कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त बनाने की जरुरत है। आम जनता को सुरक्षा का अहसास हो इसलिए अन्य क्षेत्रों मे भी पैदल मार्च किया गया है।
अधिकारियों द्वारा व्यवसायिक व भीड़ वाली जगहों पर व्यापारियों से मुख्य मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील भी की गई है जिससे लोगों आवागमन में असुविधा न हो। एसडीएम ने कहा कि प्रशासन आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों आराजक तत्वों को कतई बर्दाश्त नही करेगा। इस अवसर पर मिहींपुरवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह, एसएसआई प्रमोद सिंह मौर्य, मिहींपुरवा चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह भदौरिया,एसआई पहलवान यादव समेत मोतीपुर पुलिस टीम मौजूद रही।