बहराइच। बीती शाम लखीमपुर नानपारा हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में 22 लोग घायल हो गये जिसमे अबतक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। सभी घायलों का इलाज बहराइच के जिला अस्पताल में चल रहा है। कुछ घायलों की हालत गंभीर है जिन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीँ, मोतीपुर एसओ हेमंत गौड़ ने बताया कि कुछ घायलों की पहचान हो गई है।
जानकारी के मुताबिक लखीमपुर नानपारा हाइवे पर मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गूढ़ चौराहे के पास रविवार रात तेज रफ्तार ट्रक व पिकप में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में 22 लोग घायल हो गए। 20 घायलों को मौके पर पहुंची मोतीपुर पुलिस ने आनन फानन में विभिन्न वाहनों के जरिए जिला अस्पताल भेज दिया। वहीँ, चालक सहित दो घायल क्षतिग्रस्त पिकप के अन्दर फंसे रहे। पुलिस ने तत्काल जेसीबी मंगावर वाहन काटकर दोनों घायलों को निकलवाकर जिला अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने बताया कि मोतीपुर थाने के परवानी गौढ़ी में रविवार को साप्ताहिक बाजार लगती है। इस बाजार में पड़ोसी जिले लखीमपुर के ईसानगर से काफी कारोबारी सब्जी आदि बेचने आते हैं। रविवार रात लगभग नौ बजे बाजार खत्म करके एक पिकप पर चालक सहित लगभग 22 लोग ईसानगर लौट रहे थे। पिकप जब लखीमपुर नानपारा हाइवे स्थित गूढ़ चौराहे पहुंचा तभी सामने से आ रहे ट्रक व पिकप में जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलते ही एसओ हेमंत गौड़ भारी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। घटना स्थल पर चीख पुकार मची हुई थी। 20 घायलों को आनन फानन में उधर से निकल रहे वाहनों में लादकर जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं दो घायल पिकप चालक लखीमपुर जिले के ईसानगर थाने के गनेशपुर निवासी 20 वर्षीय कमाल पुत्र अनवर अहमद, कटरा निवासी जिबराइल पुत्र इदरीश पिकप के अगले हिस्से में फंसे हुए थे। तत्काल जेसीबी मंगाकर वाहन हटाए गये इसके बाद पिकप का दरवाजा काटकर दोनों घायलों को निकालकर एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। अब तक मिली खबरों के मुताबिक जिला अस्पताल में 3 लोगों की मौत हो चुकी है। घायल और मरने वालों की सूची नीचे दी जा रही है।
1.वकील पुत्र इस्माइल 2.अरुन पुत्र निहाल 3.जितेन्द्र पुत्र ओम प्रकाश 4.कफील पुत्र वकील 5.इस्तियाक पुत्र वशीर 6.मेराज पुत्र इद्रीश 7.मुमताज पुत्र वसीम 8.फरियाद पुत्र यासीन 9.फिरोज पुत्र इद्रीश 10. कमाल पुत्र रसीद 11.मो0 बाबू पुत्र शकूर 12.जाहिद पुत्र रसीद 13.साजिद पुत्र वसीर 14.आस मोहम्मद पुत्र मो0 रजा 15.बाबर पुत्र वसीर। ये सभी ईसानगर जनपद खीरी के निवासी हैं जिनका इलाज बहराइच जिला अस्पताल में चल रहा है।
वहीं इलाज के दौरान मरने वालों की संख्या फिलहाल 3 है जिनमे 1. फरियाद पुत्र यासीन 2.साजिद पुत्र वशीर 3. आस मोहम्मद पुत्र मो0 रजा शामिल हैं। इसके अलावा जिनकी हालत गंभीर है उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।