बहराइच। राष्ट्रपिता एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर विकासखण्ड रिसिया के राजकीय स्वर्ण जयन्ती पार्क में डीएम माला श्रीवास्तव ने औषधीय पौधों का वृक्षारोपण किया। साथ ही वाटिका की स्थापना के लिए उद्यान विभाग के प्रयासों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि दुर्लभ जड़ी-बूटी जो कि हमारे आस-पास ही होती हैं परन्तु जानकारी के अभाव में हम उसका उपयोग नहीं कर पाते हैं। इस कमी को दूर करने के लिए यह औषधीय वाटिका मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने निर्देश दिया कि आने वाले समय में इसमें और उत्तरोत्तर वृद्धि कर पौधों की संख्या बढ़ाई जाये। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में अधिकांश महिलायें कुपोषण व एनिमिया (खून की कमी) से प्रभावित हैं जिसे सहजन के फल, पत्ती तथा गुलाचीन के पत्तियों के उपयोग से दूर किया जा सकता है।
जिलाधिकारी द्वारा महिलाओं को गुलाचीन, सहजन व फलदार पौधों का वितरण भी किया गय। स्वयं सहायता समूह में गुलाब की खेती कर रही महिलाओं के विपणन में आ रही समस्या को दूर करने हेतु मौके पर उपस्थित जिला उद्यान अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। औषधीय वाटिका स्थापना अवसर पर प्रगतिशील कृषक शक्तिनाथ सिंह का विशेष योगदान रहा तथा मौके पर उद्यान निरीक्षक रश्मि शर्मा व उमेश चन्द्र वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।