बहराइच। विकास खंड मिहींपुरवा के ब्लाक सभागार में बुधवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। हांलाकि इस समाधान दिवस में डीएम माला श्रीवास्तव आना था लेकिन उनकी गैर मौजूदगी में एडीएम राम सुरेश वर्मा की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।
सम्पूर्ण समाधान दिवस मे जनसुनवाई के दौरान 77 शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिनमे 11 प्रार्थना पत्रो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। साथ ही साथ इस अवसर पर मतदाता जागरूकता कैम्प का भी आयोजन किया गया जिसमे लोगों को तीन तरह के फार्म वितरित किये गये। इनमे से 13 फ़ार्म मौके पर भरकर रिसीव कर लिए गये। समाधान दिवस के अवसर पर जिला पुर्ति निरिक्षक के नेतृत्व मे खाद्य एव रसद विभाग का कैम्प भी लगाया गया जिसमे 27 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। 27 में से 8 समस्यात्मक प्रार्थना पत्रो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। एसडीएम कीर्ति प्रकाश ने बताया कि जल्द ही बचे 19 प्रार्थना पत्र का भी निस्तारण कर दिया जायेगा।
समाधान दिवस के अवसर पर एडीएम राम सुरेश वर्मा,जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा कीर्ति प्रकाश भारती, तहसीलदार मिहींपुरवा केशव राम, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा विजय प्रकाश सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा चन्द्र शेखर प्रसाद सहित सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।