बहराइच। जिला अस्पताल में 50 दिन के भीतर 80 मौतों के बाद जब 3 मौते और हुई तो हर कोई भाजपा मंत्री अनुपमा जायसवाल को कोसने लगा। बृहस्पतिवार को राज्य मंत्री अनुपमा जायसवाल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।
बता दें कि बहराइच जिला अस्पताल के हालात ठीक नहीं है। मृतक बच्चों के माँ-बाप की चीखों ने अस्पताल को हिलाकर रख दिया है। स्वास्थ्य महकमा चैन की नींद सोया हुआ है। यहाँ की व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है। हैरानी की बात ये भी है कि अनुपमा जायसवाल का आवास जिला अस्पताल से महज 200 मीटर दूर है। लेकिन इसके बावजूद मंत्री के कानों तक बच्चों की चीख नहीं पहुंची।
तमाम मीडिया चैनलों पर राज्यमंत्री के लापरवाही पर सवाल उठे तब जाकर प्रशासन हरकत में आया। मंत्री अनुपमा जायसवाल ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान सीएमओ व सीएमएस को बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए। राज्यमंत्री ने अपने बयान में कहा है कि अस्पताल में सभी बच्चो का इलाज़ हो रहा है। दो सगे भाइयों की मौत की हुई थी जिसकी जानकारी मिलते ही उन्हें हर सम्भव मदद करने के आश्वासन दिए गये हैं। बता दें कि इस मामले में सख्ती दिखाते हुए सीएमएस ओम प्रकाश पांडे का ट्रांसफर भी कर दिया है।