बहराइच। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के धरातल पर क्रियान्वयन के सत्यापन के लिए नामित नोडल अधिकारियों की कलेक्ट्रट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव कहा कि अच्छा कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा।
बैठक के दौरान अधीक्षण विद्युत अभियंता के अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने नारजगी जाहिर की। उन्होंने विद्युत अभियंता के स्पष्टीकरण प्राप्त करने के साथ सितम्बर का वेतन रोकने का भी निर्देश दिया। उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देश दिया कि स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, पशु चिकित्सालय सहित सरकारी भवनों का विद्युतीकरण अवश्य करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि सम्बंधित विभाग इसकी सूची बिजली विभाग को उपलब्ध करा दें। जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी को यह भी निर्देश दिया कि गांव भ्रमण के दौरान लटकते और ढीले बिजली के तार कहीं दिखाई देता है तो उसे ठीक कराएँ। पेयजल परियोजनाओं की सूची भी उपलब्ध करा दी जाए ताकि परियोजनाओं का विधुतीकरण कराया जा सके। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, पीडी डीआरडीए अनिल सिंह, डीसी मनरेगा शेषमणी, बीएसए एसके तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।