बहराइच। वनों के अवैध कटान व वन्य जीवों के अवैध कटान पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से गठित कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग मे स्पेशल टाईगर प्रोडेक्शन फोर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को सम्पन्न हुआ। यह शिविर डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के चीफ एडवाइजर वीएस तोमर के नेतृत्व मे कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी जीपी सिंह के निर्देशन मे आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण शिविर में तमिलनाडु से आये प्रशिक्षक टीम केके चीफ ट्रेनर जे सुरेश, डॉ आईपी बोपन्ना व सर्वलिन्गम की टीम ने कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में तैनात 34 सदस्यीय स्पेशन टाईगर प्रोडेक्शन फोर्स के टीम के सदस्यों को वन्य क्षेत्र में सुरक्षित वातावरण प्रभावी गस्त के लिए, वन्य अपराधियों पर कार्रवाई के दौरान आवश्यक सतर्कता, आपरेशन के दौरान त्वरित चिकित्सा, घायल साथी को सुरक्षित स्थान तक ले जाने सम्बन्धित आवश्यक टिप्स व प्रशिक्षण दिए।
प्रशिक्षण शिविर के समापन के अवसर पर कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी जीपी सिंह, वन्य जीव प्रतिपालक एके पाण्डेय, स्पेशल टाईगर प्रोडेक्शन फोर्स के सीओ अभिनव यादव, प्लाटून कमांडर सत्येन्द्र कुमार, मोतीपुर वन रेंज के क्षेत्राधिकारी खुर्शीद आलम, मुर्तिहा वन क्षेत्राधिकारी रमाशंकर सिंह , कतर्नियाघाट फाउंडेशन के ए रहमान आदि सहित स्पेशल टाईगर प्रोडेक्शन फोर्स के जवान शामिल रहे।