बहराइच। सूबे के मुखिया सीएम योगी के बहराइच आने की सुगबुगाहट ने पूरे जिले में हडकंप मचा दिया है। जिले के तमाम तहसील मुख्यालयों पर सोया हुआ प्रशासन पूरी तरह जाग गया है। योगी के आगमन को लेकर मिहींपुरवा विकास खण्ड में अधिकारी भी हरकत में आ गये हैं।
बुधवार को खंड विकास अधिकारी ग्राम सभा उर्रा में फैली अनियमितताओं की शिकायत पर निरिक्षण करने पहुँच गये। यहां ग्रामीणो ने बीडीओ को उर्रा बाजार में करीब दस वर्षो से फैले अवैध अतिक्रमण के बारे में बताया। उनका कहना था कि बाजार में पानी के निकास के लिए बनाई गयी नालियाँ पटी पड़ी हैं। नालियों को पाट कर कई लोगो ने अपना कब्जा जमा रखा है जिससे बाजार में जल निकासी की समस्या बनी रहती है। खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद ने ग्राम विकास अधिकारी विजय शर्मा, अवर अभियंता विवेक वर्मा समेत कई लोगों के साथ उर्रा बाजार का भ्रमण किया तथा सालों से कब्जा जमाये गुमटी, झोपड़ी, ठेलों को हटवाकर मार्ग का चौड़ीकरण कराया। वहीं, मुख्य मार्ग की वर्षो से बेकार पड़ी नालियो की सफाई कराकर उसे नये सिरे से सही करवाया। बता दें मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर हुये उर्रा गांव के सभी विद्यालय, पंचायत भवन समेत सभी प्रशासनिक भवनो का रंग-रोंगन भी किया जाने लगा है।