बहराइच। ग्राम सभा मिहींपुरवा की प्रधान कनीज बानों द्वारा पिछले कुछ सालों में बुने गये भ्रस्टाचार के मकड़जाल का पर्दाफाश अगले 15 दिन में हो सकता है। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीणों को दी गई आवासीय योजना, मनरेगा व अन्य तमाम मामलों में तगड़ी धांधली की है। बता दें कि इस पूरे मामले में मंडलायुक्त (देवीपाटनमंडल) ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने सीडीओ को अगले 15 दिन के भीतर उक्त शिकायत की जाँचकर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
मोतीपुर थाना क्षेत्र की करीब 6 हजार आबादी वाली ग्राम सभा मिहींपुरवा में ग्राम प्रधान द्वारा बड़े स्तर पर भ्रस्टाचार का खेल खेला जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा गरीबों की दी गई आवासीय व अन्य योजनाओं में तगड़ी धांधली की गई है। सफाई व्यवस्था व मनरेगा इत्यादि योजनाओं में भी लाखों का गबन बताया जा रहा है। ग्राम प्रधान कनीज बानो के इस भ्रस्टाचार से क्षुब्ध होकर युवा समाज सेवी व उद्योग व्यापार मंडल उपाध्यक्ष राहुल मदेशिया ने कुछ दिन पूर्व गोंडा विधायक प्रभात वर्मा के नेतृत्व में देवीपाटन मंडलायुक्त सुधेश कुमार ओझा को लिखित शिकायत दी थी। इस मामले की शिकायत पर मंडलायुक्त ने कड़ा संज्ञान लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी को 15 दिन के भीतर जाँच कराकर सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिए हैं।
बता दें, राहुल मदेशिया की शिकायत पर बहराइच संदेश की टीम ने भी संज्ञान लिया। टीम ने जब पड़ताल कि तो उक्त शिकायत के अलावा भी ग्राम सभा में कई समस्याएं मिली। प्रधान द्वारा गांव में लगवाई गई आधी से ज्यादा स्ट्रीट लाइट्स खराब मिली। सफाई व्यवस्था के लिए रखे गये डस्टबिन भी इक्का-दुक्का जगहों पर मिले। हमारी टीम के पड़ताल में सामने आया कि ग्राम प्रधान कनीज बानों के अधूरे काम, लापरवाही व भ्रस्टाचार से आधी जनता तंग है। वहीं, समाजसेवी राहुल मदेशिया ने बताया कि ग्राम सभा मिहींपुरवा के अलावा भी कई गाँव हैं जिनकी रिपोर्ट जल्द ही मंडलायुक्त को सौंपी जाएगी।