बहराइच। श्री सार्वजनिक गणेश पूजा महोत्सव समिति मिहींपुरवा द्वारा 3 दिन के गणेश उत्सव के बाद सोमवार को गणपति बप्पा धूमधाम से विदा कर दिए गये। बप्पा की विदाई में बच्चे और बूढ़े से लेकर महिलाएं भी शामिल रहीं। विसर्जन में हर कोई बप्पा के रंग में सराबोर दिखा। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त दिखी ताकि आराजक तत्व उपद्रव ने मचा सकें। थाना प्रभारी हेमंत गौढ़ पुलिस टीम के साथ विसर्जन यात्रा में साथ रहे।
मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मिहींपुरवा कस्बे में 10 वर्षों से आयोजित हो रहे गणेशोत्सव में 3 दिन के हर्सोल्लास के बाद सोमवार को गणपति बप्पा का विसर्जन गायघाट स्थित सरयू नदी में कर दिया गया। कलश यात्रा से लेकर सुल्तानपुर के कलाकरों द्वारा विशाल रात्रि जागरण व बच्चों द्वारा बुगी-बुगी डांस के शानदार प्रदर्शन के बाद रविवार को बप्पा की इच्छा तक चले विशाल भंडारे में भक्तों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सोमवार को ढोल नगाड़ों और गणपति बप्पा के गीतों व जयकारों के साथ गणपति का विसर्जन किया गया। विसर्जन यात्रा अपने गंतव्य से शुरु होकर पूरे कस्बे का भ्रमण करते हुए गायघाट पहुंची जिसके बाद यहीं सरयू नदी में मूर्ति का विसर्जन कर दिया गया।
विसर्जन यात्रा में मोतीपुर थाना प्रभारी हेमंत गौड़, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष रवि प्रकाश मदेशिया, महामंत्री संतोष जायसवाल, संतोष पोरवाल, प्रशांत पोरवाल, शिव कृपाल मदेशिया, विशाल मदेशिया, प्रेम प्रकाश सिंह, आनंद मोदनवाल, सृजन गुप्ता, शुभम सोनी, शिवम पोरवाल, सत्यम पोरवाल, शेखर पोरवाल, रचित पोरवाल, दुर्गेश पोरवाल, अमर नाथ व सैंकड़ो भक्त शामिल रहे।