बहराइच। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सोमवार को पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व राज्यमंत्री वंशीधर बौद्ध व बलहा विधानसभा अध्यक्ष बाल किशुन यादव के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय मिहींपुरवा के पास धरना प्रदर्शन किया साथ ही 8 सूत्रीय मांगों का राज्यपाल के नाम एसडीएम कीर्ति प्रकाश ज्ञापन सौंपा।
धरना प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री वंशीधर बौद्ध ने कहा कि देश में डीजल पेट्रोल व रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं। आम आदमी महंगाई के बोझ के तले दबा जा रहा है। कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। सपा कार्यकर्ताओं का जमकर उत्पीड़न किया जा रहा है, छुट्टा जानवर किसानों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि सपा कार्यकर्ता सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करेंगे।
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष बाल किशुन यादव, पुर्व जिला पंचायत सदस्य अजय प्रताप सिंह, लोहिया वाहिनी के विधानसभा अध्यक्ष शोएब व वरिष्ठ सपा नेता जुग्गी लाल यादव ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर मिथलेश यादव, करीमुल्ला मशुदी, धर्म प्रकाश, विनोद विश्वकर्मा, छब्बे लाल, राजेंद्र यादव समेत सैकड़ों सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।