बहराइच। मिहींपुरवा विकास खण्ड के ब्लॉक मुख्यालय सभागार में विकास विभाग के तत्वाधान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक अक्षयवर लाल गौड़ मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अक्षयवर लाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने 2022 तक गरीब परिवारों को घर देने का लक्ष्य रखा है। प्रधानमंत्री ने तमाम योजनाएं गरीबों के लिए शुरू की हैं। इस अवसर पर जन-धन योजना, उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना सहित केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का जमकर बखान किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि ने उर्रा, सर्राकला, बखारी सहित पूरे विकास खण्ड के लगभग 400 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का प्रमाण पत्र वितरित किया।
इस अवसर पर एसडीम मिहींपुरवा कीर्ति प्रकाश भारती, तहसीलदार मिहीपुरवा केशवराम, खण्ड विकास अधिकारी अधिकारी चन्द्र शेखर प्रसाद, भाजपा नेता योगेश प्रताप सिंह, मण्डल अध्यक्ष वीरचन्द वर्मा, युवा भाजपा नेता संजीव गौड़, थानाध्यक्ष मोतीपुर हेमन्त कुमार गौड़, भाजपा नेता रोहित शुक्ला, शिव कुमार शुक्ला, शुशील गुप्ता, राज किशोर मिश्रा व तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।