बहराइच। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत जनपद को पूर्णतया खुले में शौच मुक्त बनाये जाने के उद्देश्य से एक महीने तक संचालित किये जाने वाले स्वच्छता रथ ‘एलईडी वीडियो वैन’ को सीडीओ राहुल पांडेय व बीडीओ कैसरगंज प्रभाष कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर विकास भवन परिसर से रवाना किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी केबी. वर्मा, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह, डीपीओ सुनील कुमार श्रीवास्तव, जिला समन्वयक पंकज शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। जिला पंचायत राज अधिकारी केबी. वर्मा ने बताया कि विकास खण्ड चित्तौरा में 5 व 6 सितम्बर, बलहा में 7 व 8, रिसिया में 9 से 11, शिवपुर में 11 से 13, नवाबगंज में 14 व 15, मिहींपुरवा में 16 व 17, महसी में 18 व 19, तेजवापुर में 20 से 23, फखरपुर में 23 से 25, जरवल में 26 व 27, कैसरगंज में 28 व 29, पयागपुर में 30 सितम्बर व 01 अक्टूबर, विशेश्वरगंज में 2 व 3 तथा हुजूरपुर में 4 व 5 अक्टूबर को निर्धारित ग्राम पंचायतों में स्वच्छता रथ ‘एल.ई.डी. वीडियो वैन’ के माध्यम से व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जायेगा।