बहराइच। शनिवार सुबह पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवक अपनी शादी के बाद से ही मानसिक रूप से परेशान रहने लगा था। आये दिन पत्नी से झगड़ा हुआ करता था।
पूरा मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत वन ग्राम महबूबनगर मझरा हंसुलिया का है। उमेश कुमार (26 वर्ष) पुत्र बालक राम की एक साल पहले शादी हुई थी। शादी के बाद से ही उमेश मानसिक रूप से परेशान व बीमार रहने लगा था। आये दिन उमेश अपने माँ- बाप और पत्नी से मारपीट किया करता करता था। पड़ोसियों ने बताया कि शुक्रवार को उमेश और उसकी पत्नी के बीच जमकर मारपीट हुई जिसमे पत्नी घायल हो गई और उसे लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। शुक्रवार को उमेश की पत्नी का इलाज कराने पूरा परिवार लखनऊ चला गया लिहाजा उमेश घर पर अकेले था। पत्नी को खोने व जेल जाने के डर ने उमेश को बहुत ज्यादा परेशान कर दिया। शनिवार सुबह उमेश ख़ुदकुशी के इरादे से गोण्डा मैलानी रेल प्रखण्ड (ककरहा रेलवे हाल्ट) पहुंचा और तिकुनिया से बहराइच जाने वाली ट्रेन का इंतजार करने लगा। करीब सुबह 8 बजे उमेश ने तेज़ रफ़्तार ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। हादसे के बाद ट्रेन तत्काल रोक दी गई, दिनेश को घायल अवस्था में ट्रेन से ही मोतीपुर स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ताज़ा जानकारी के मुताबिक शव को अभी तक पोस्टमार्टम के लिए नहीं ले जाया गया है। मौके पर रेलवे व मोतीपुर थाने की पुलिस मौजूद है। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है।